Vivo X 200 FE launch date, specifications, price in India, storage ,RAM
Vivo X 200 FE launch date in India : जानिए किन फीचर्स के साथ मार्केट में कदम रखेगा यह फ़ोन
हाल ही में vivo ने Vivo X 200 FE के लॉन्च होने की तारीख सोशल मीडिया पर साझा की है जानकारी के अनुसार Vivo X 200 FE के लॉन्च होने की तारीख 14 जुलाई बताई जा रही है। फ़ोनके फीचर्स की जानकारी के अनुसार इसमें 6,500 mAh battery की बैटरी ,Dimensity 9300+ SoC का प्रोसेसर, 120Hz LTPO AMOLED display है वैसे तो इसके फीचर अनगिनत है मगर कुछ जानकारी नीचे उपलब्ध है
image courtesy -vivo
Vivo X 200 FE Cameras
जानकारी के अनुसार Vivo X 200 FE में 50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरा हैं जो कि 4K Photo और Video शूट करने में सक्षम हैं। इसके कैमरा Vivo X 200 FE को बोल्ड लुक प्रदान करते है जो कि ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है इसी कारण Vivo X 200 FE की प्रीबुकिंग जोरों से हो रही है।
Vivo X 200 FE RAM & Storage
Vivo X 200 FE दो version में उपलब्ध है जिनमे एक की RAM और storage 12GB ,256GB है और दूसरे की 12GB , 512GB है दोनों ही फ़ोन दाम के नजरिये से अपने आप में सर्वोत्तम हैं।
Vivo X 200 FE Processor
Vivo X 200 FE के अंदर Dimensity 9300+ SoC प्रोसेसर है जो इसे सेगमेंट के फास्टेस्ट फ़ोन्स में से एक बनाता है। आप Vivo X 200 FE पर बिना रूकावट गेमिंग का आनंद ले सकते हैं और तो और इसमें 4K वीडियोस बिना किसी लैक के आराम से चलाई जा सकती हैं।
image courtesy -vivo
Vivo X 200 FE Price In India
Vivo X 200 FE की कीमत भारतीय रुपयों में 59,999 है। आप इसे Flipkart और amazon से खरीद सकते हैं। यह मोबाइल आपको लोकल फ़ोन्स की दुकानों पे भी उपलब्ध मिलेगा।
image courtesy- vivo
Post a Comment